Ranga Billa कौन थे और उन्हें फांसी देते वक़्त क्या-क्या हुआ था? (BBC Hindi)
हाल ही में सुनील गुप्ता और सुनेत्रा चौधरी की एक किताब प्रकाशित हुई है ‘ब्लैक वॉरंट - कनफ़ेशंस ऑफ़ अ तिहाड़ जेलर’ जिसमें फाँसी पाए अपराधियों के अंतिम क्षणों का वर्णन किया गया है. 1982 में जब ख़ूँख़ार अपराधियों रंगा और बिल्ला को फाँसी दी गई थी तो सुनील गुप्ता वहाँ मौजूद थे. कौन थे रंगा और बिल्ला? उन्होंने कौन सा अपराध किया था जिसने दिल्ली को हमेशा के लिए बदल कर रख दिया था? रंगा और बिल्ला को फाँसी देते समय क्या क्या हुआ था बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में.ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें-https://www.youtube.com/channel/UCN7B-QD0Qgn2boVH5Q0pOWg?disable_polymer=trueबीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/BBCnewsHindiट्विटर- https://twitter.com/BBCHindiइंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/bbchindi/बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi