Sri Prakash Shukla , जिसने Chief Minister को मारने तक की सुपारी ली!
हाल ही में दिल्ली पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के पूर्व महानिदेशक अजय राज शर्मा की किताब प्रकाशित हुई है ‘बाइटिंग द बुलेट्स – मेमॉएर्स ऑफ़ अ पुलिस ऑफ़िसर’ जिसमें उन्होंने अपने पुलिस जीवन में सुलझाए गए मामलों की कहानियाँ बयान की है. उसमें से एक कहानी है एक ख़ूँख़ार अपराधी श्रीप्रकाश शुक्ल की जिसने उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को मारने के लिए पाँच करोड़ रुपए की सुपारी ली थी. क्या था पूरा मामला, बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना के पहले भाग में. हाल ही में दिल्ली पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के पूर्व महानिदेशक अजय राज शर्मा की किताब प्रकाशित हुई है ‘बाइटिंग द बुलेट्स – मेमॉएर्स ऑफ़ अ पुलिस ऑफ़िसर’ जिसमें उन्होंने अपने पुलिस जीवन में सुलझाए गए मामलों की कहानियाँ बयान की है. उसमें से एक कहानी है एक ख़ूँख़ार अपराधी श्रीप्रकाश शुक्ल की जिसने उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को मारने के लिए पाँच करोड़ रुपए की सुपारी ली थी. विवेचना के दूसरे भाग में रेहान फ़ज़ल बता रहे हैं कि किस तरह स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने श्री प्रकाश शुक्ल के फ़ोन को टैप किया और ग़ाज़ियाबाद के पास एक एनकाउंटर में उसे मार दिया.स्टोरी और आवाज़: रेहान फ़ज़ल #SriPrakashShukla #Rangbaaz #KalyanSinghऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें-https://www.youtube.com/channel/UCN7B-QD0Qgn2boVH5Q0pOWg?disable_polymer=trueबीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-फ़ेसबुक- https://www.facebook.com/BBCnewsHindiट्विटर- https://twitter.com/BBCHindiइंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/bbchindi/बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi